Friday, June 14, 2024

ये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकार...Harry Bliss Saw Him!

 

गीतकार: भरत व्यास, संगीत: सतीश भाटिया, बूँद जो बन गयी मोती, १९६७ 
 
"हरी हरी वसुंधरा पे नीला नीला ये गगननीला नीला ये गगनहरी हरी वसुंधरा पे नीला नीला ये गगन ह्म ह्मके जिसपे बादलो की पालकी उड़ा रहा पवन ह्म ह्मदिशाये देखो रंगभरीदिशाये देखो रंगभरी चमक रही उमंग भारीये किस ने फूल फूल पेये किस ने फूल फूल पे किया सिंगर हैये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकारये कौन चित्रकार है
ये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकार
 
तपसियो सी है अटल ये पर्वतो की चोटियाये सर्प सी घूमेरदार, घेरदार घाटियाध्वजा से ये खड़े हुएध्वजा से ये खड़े हुए है वृकश देवदार केगाळीचे ये गुलाब के, बगीचे ये बाहर केये किस कवि की कल्पना
"ये किस कवि की कल्पना का चमत्कार हैये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकारये कौन चित्रकार है
ये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकार
 
कुदरत की इस पवित्रता को तुम निहार लो हा हा हाइसके गुनो को अपने मन मे तुम उतार लो हा हा हाचमका लो आज लालिमाचमका लो आज लालिमा अपने ललाट कीकण कण से झाँकती तुम्हे छबि विराट कीअपनी तो आँख एक है, अपनी तो आँख एक है, उस की हज़ार हैये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकारये कौन चित्रकार है
 
ये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकारये कौन चित्रकार है ये कौन चित्रकार"
 
 
artist; Harry Bliss
 

No comments:

Post a Comment

Welcome!

If your comment (In Marathi, Hindi or English) is NOT interesting or NOT relevant or abusive, I will NOT publish it.

Comment may get published but not replied to.

If you are pointing out a mistake in the post and if I agree with your claim, I will change the post and acknowledge your contribution.

Only if you agree to this, post your comment.